Tuesday, 20 September 2022


CLICK THE FOLLOWING LINK TO GET SIMPLE HINDI POEMS.



Hindi poem class1 to 3  


यह उत्सव उजियारे का है
झूमो, नाचो, गाओ,
नन्हे हो तो नन्हे-नन्हे
तुम भी दीप जलाओ।
कितनी प्यारी हैं फुल‍झड़ियां
बल्बों की सतरंगी लड़ियां,
अपने आंगन में अनार से
आज फूल बरसाओ।
गांव, शहर सब जगर-मगर हैं
हंसी-खुशी के गूंजे स्वर हैं,
खूब चलाओ रॉकेट-चकरी
तुम बम नहीं चलाओ।
अंधियारे की ‍हुई विदाई
मिले बधाई और मिठाई,
नहीं बिसरने पाए ऐसी

No comments:

Post a Comment